नई दिल्ली, 2 अक्टूबर 2022: गांधी जयंती के अवसर पर सहयोग और अक्षय पात्र फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से कस्तूरबा बालिका विद्यालय, ईश्वर नगर, नई दिल्ली में छात्राओं को विशेष स्वच्छता किट और नवरात्रि का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रावास में रह रही गरीब व वंचित समाज की 170 छात्राओं को सुश्री स्वाति कोविन्द ने स्वच्छता किट प्रदान किया। इस कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सान्याल, हरिजन सेवक संघ के सचिव श्री संजय राय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रबन्धक श्री श्याम सुरी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान वहां की बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिस स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह देश का पहला कस्तूरबा बालिका विद्यालय है, जिसकी शुरुआत 1932 में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन हरिजन सेवक संघ द्वारा की गई थी।
Comments